यमुनानगर: जिले में चोरों ने तीन अलग-अलग सूने घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी तथा सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर की मायापुरी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे घर का ताला लगाकर परिवार के सदस्यों के साथ किसी काम से बाहर गया था। देर शाम जब वह वापस लौटे तो घर का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर से 70 हजार रुपए , दो अंगूठियां, एक जोड़ी झुमका, चेन, दो जोड़ी पाजेब, चुटकी, नथली, चार चूड़ियां तथा कीमती कपड़े गायब मिले। चोरी हुए सामान की कीमत करीब एक लाख 62 हजार रुपए है। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जां जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।