Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यमुनानगर: ट्रैक्टर व ट्राले की भिड़ंत में ट्रैक्टर के हुए दो हिस्से

यमुनानगर: रादौर स्थित एसके रोड पर रविवार की तडके लगभग 2 बजे अनाजमंडी गेट के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व दूसरे ट्राले से टकरा गया। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि ट्राले की टक्कर से ट्रैक्टर 2 हिस्सों में टूटकर दूर जा गिरा। जबकि दोनो ट्राले भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है। सौभाग्य से भयंकर दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन दुर्घटना से एसके रोड पर एक साइड का रोड पूरी तरह से बंद हो गया और वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को दूसरे रास्ते से निकलवाने का इतंजाम किया।

कई घंटे सडक बंद रहने के बाद पुलिस ने सुबह दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक से दूर कर रास्ते को खुलवाया। गांव सांगीपुर निवासी शिवकुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली से शुगर मिल में गन्ना डालने गया था। रात के समय जब वह मिल में गन्ना डालकर वापिस गांव लौट रहा था तो सुबह लगभग 2 बजे अनाजमंडी के पास एसके रोड पर सडक के दूसरी ओर लाडवा की ओर से आ रहे एक ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए उसके ट्रैक्टर से टकरा गया। जिस कारण उसका ट्रैक्टर 2 हिस्सों में टूटकर दूर जा गिरा। सौभाग्य से वह किसी तरह बच गया। इस दौरान उसके ट्रैक्टर के पीछे चला आ रहा दूसरा ट्राला भी डिवाइडर तोडऩे वाले ट्राले से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Exit mobile version