Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नारनौल में सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक, स्कूल बस ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, पैदल जा रहा था घर

हरियाणा के नारनौल में पैदल घर जाते हुए युवक को स्कूली बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी बस चालक घटना के बाद मौके से बस सहित फरार हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद घायल की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।

 

घायल की पहचान गांव बदोपर निवासी रामनरेश के रूप में हुई है। गांव बदोपर राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है। रामनरेश की पत्नी ने बताया कि उसका घर गांव बदोपर से दुचाना की और जाने वाली रोड पर बना हुआ है। घायल की पत्नी मुन्नी देवी ने घटना की शिकायत सदर थाने की गुहली पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है

 

शिकायत देते हुए मुन्नी देवी ने बताया कि राव मूलचंद नामक स्कूल की बस ने उसके पति को टक्कर मार दी। स्कूल गांव खटौटी में स्थित है। हादसे वाले दिन रामनरेश कुछ सामान लिए खेतों की तरफ जा रहा था। इसी बीच सड़क पर उक्त विद्यालय की बस ने लापवाही बरतते हुए उसे टक्कर मार दी।

 

स्कूल चालक ने बिना ध्यान दिए बस को पीछे की और चला दिया। जिससे बस के पीछे खड़े उसके पति से बस टकरा गई। इसके बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। बल्कि बस चालक ने बस को व्यक्ति के ऊपर से निकल दिया।

जिस कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक बस चालक को व्यक्ति से टकराने का आभास हुआ तब तक वह घायल हो चुका था। जिसका बाद डरकर बस चालक घटनास्थल से बस सहित भाग गया। मौके पर मौजूद लोग और उसके पत्नी घायल को लेकर अस्पताल भागे।

 

घायल रामनरेश के पत्नी और बच्चे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत के चलते उसे रेफर कर दिया। नागरिक अस्पताल से व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।।पुलिस ने मुन्नी देवी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version