Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन की हाईटैंशन लाइन की चपेट में आया युवक, अस्पताल में तोड़ा दम

अम्बाला छावनी: छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने एक युवक देखते ही देखते ट्रेन की ओएचई यानी ओवर हेड इलेक्ट्रिकल पोल पर चढ़ गया। यात्रियों और आरपीएफ पोस्ट के मुलाजिमों की नजर पड़ी तो उन्होंने युवक को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन देखते ही देखते वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जोरदार धमाकों के साथ युवक झुलसकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। झुलसे युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर के चांपा गांव निवासी 18 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। गंभीर हालत में उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां रोहित ने छावनी नागरिक अस्पताल की माइनर ओटी में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Exit mobile version