Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का डर दिखा युवक से 5.11 लाख रुपए ठगे

सोनीपत: सैक्टर-12 निवासी युवक को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने 5.11 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने उसे स्काइप पर वीडियो और ऑडियो कॉल की। युवक ने बैंक खाते से साइबर ठगों के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सैक्टर-12 निवासी संदीप ने साइबर पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उनके पास एक नंबर से कॉल आई थी। मोबाइल पर बात कर रहे शख्स ने खुद का परिचय डिलिवरी कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया। उसने बताया था कि आपके आधार कार्ड पर एक पार्सल आया है।

जिसमें अवैध वस्तुएं हैं और मुंबई में जब्त की गई हैं। उसने उनका पूरा विवरण जिसमें समय, पता, राशि और पार्सल में अवैध वस्तुओं के बारे में बताया। फिर उसने कहा कि वह उसे मुंबई साइबर पुलिस हेल्पलाइन से जोड़ रहा और आधार कार्ड नंबर के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई और फिर उन्हें दूसरे नंबर से कॉल आई। उसने कहा कि वह मुंबई साइबर सेल से बोल रहे हैं। उसने ऑनलाइन ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए स्काइप से कनेक्ट करने के लिए कहा।

उन्होंने विश्वास कर स्काइप पर उसके साथ ऑडियो और वीडियो कॉल की। वह ऑडियो के जरिए बात करते रहे। जब वह वीडियो बंद करते तो वह उसे धमकाने लगते। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर मुंबई में बैंक खाते खोल कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। प्रकाश कुमार गुंटू और डीसीपी बाल सिंह राजपूत का हवाला दिया। उसे बैंक बैलेंस विवरण देने को कहा गया। संदीप आरोपों से घबरा गए। उन्होंने उनके बैंक खाते से 5.11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है।

Exit mobile version