Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में सड़क हादसे में युवक की मौत, सामने से टकराई कार, अन्य घायल

हरियाणा के करनाल में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव से घर की ओर वापस आ रहा था। इसी बीच युवक की कार दूसरी कार से टकरा गई। ओर संतुलन बिगड़ने से युवक की मौत हो गई।

 

मृतक की पहचान घीड निवासी रवि के रूप में हुई है। जोकि हेयर सैलून चलाने का काम करता है। रवि अपने अन्य दोस्तों के साथ कार में सवार होकर गीता जयंती महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निकला। लेकिन वापसी में रवि और उसके दोस्त हादसे का शिकार हो गए।

 

हादसा इंद्री रोड पर नगला रिंडल गांव के पास हो गया। जिसमें रवि की कार से दूसरी कार सामने से टकरा गई। कार के टकराते ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद कार पलट गई। और कार में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

रवि के अन्य दोस्तों की पहचान सलारपुर निवासी सौरव और घीड निवासी रमन के रूप में हुई है। हादसे में रमन और सौरव भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें रवि के साथ ही करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

 

कुंजपुरा थाना पुलिस ने मामले की शिकायत रवि के पिता कुलदीप की शिकायत के आधार पर दर्ज कर ली है। मामला की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Exit mobile version