Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंडमान से रेवाड़ी इंटरव्यू देने आए युवक को ऑटो वाले लूटकर हुए फरार

हरियाणा: रेवाड़ी में अंडमान के एक युवक को रात के समय ऑटो वालों ने लूट लिया बदमाश उसका बैग लेकर फरार हो गए. बैग में करीब 26 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे. अंडमान के जिला लिटिल निवासी पीकेएस मूर्ति ने बताया कि वह Tuesday रात को दिल्ली से बस में सवार होकर रेवाड़ी बस स्टैंड पर पहुंचा था. उसे Jodhpur में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना था. जिसके लिए रेवाडी Railwayस्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. इसी दौरान बस स्टैंड के बाहर एक ऑटो रुका. उसने ऑटो चालक से उसे Railwayस्टेशन तक ले चलने को कहा. पीकेएस मूर्ति ने 100 रुपये में ऑटो बुक किया और ऑटो में सवार हो गया. शहर से अपरिचित होने का फायदा उठाकर ऑटो सवार दो बदमाश उसे Railwayस्टेशन के बजाय एक सुनसान जगह पर ले गए और कहा कि सामने ही स्टेशन है।

जैसे ही मैं ऑटो से उतरकर पैसे देने लगे, ऑटो में बैठे बदमाश उनका बैग लेकर भाग गए.जिसमे 26 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, एक मास्टर कार्ड और पहने हुए कपड़े थे. वारदात होने के बाद रात के लगभग 12.30 बजे मैं काफी देर तक इधर-उधर भटकता रहा. शोर भी मचाया. इसके बाद डायल-112 पर सूचना दी. सूचना के बाद Police मौके पर पहुंची. फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ऑटो सवार बदमासों की तलास में जूटी है।

Exit mobile version