सिरसा: हरियाणा में सिरसा जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर एक युवक को एक किलो 100 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक प्रह्लाद सिंह के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जाचं शुरु की गई ।
स्पेशल स्टॉफ पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रह्लाद सिंह के रूप में की है जो गांव पोहड़का जिला सिरसा का निवासी है। उन्होंने बताया कि स्पेशल स्टॉफ की एक टीम ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव पोहड़का में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को एक युवक आते दिखाई दिया। उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर कर भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस ने इस युवक को पीछा कर काबू कर तलाशी लेने पर उसके पास एक किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।