हरियाणा के चरखी–दादरी में महेंद्रगढ़ चौक के पास हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बुआ के घर चरखी आया हुआ था। जहां से वापसी के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
जिसके बाद परिजनों को देर रात करीब 2 बजे हादसे की सूचना देते हुए बताया गया कि युवक की हादसे में मौत हो गई है। जिसे सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खुशक गई। युवक अपने घर का इकलौता चिराग था। जिसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया।
वापसी में करीब सुबह 10 बजे हादसा हुआ था। हादसा महेंद्रगढ़ चौक के निकट हुआ था। हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान गांव सेहलंगा निवासी 22 वर्षीय उमरेश के रूप में हुई है। उमरेश के परिवार में उसके दादा और दादी ही है।
दादरी शहर थाना SI बलवीर सिंह ने उमरेश के दादा मुख्तयार सिंह के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। पुलिस को बताया गया था कि वापसी के दौरान उमरेश की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह हादसे का शिकार हो गया। हालांकि पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।