Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rocket domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114
The young man was attacked with an iron rod. Due to which the young man got seriously injured. After the attack the young man was hospitalized for 4 days. The young man was undergoing treatment in a private hospital in Gurugram. But due to the serious condition, the young man died during treatment.
विज्ञापन

रेवाड़ी में युवक की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते किया था युवक और उसके साथियों पर हमला, उपचार के दौरान तोड़ा दम

हरियाणा में रेवाड़ी के सेक्टर 4 में एक युवक पर लोहे की रोड से हमला किया गया। जिसके चलते युवक गंभीर आप से घायल हो गया। हमले के बाद युवक 4 दिन से अस्पताल में भर्ती था। गुरुग्राम के निजी अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा था। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते.

- विज्ञापन -

हरियाणा में रेवाड़ी के सेक्टर 4 में एक युवक पर लोहे की रोड से हमला किया गया। जिसके चलते युवक गंभीर आप से घायल हो गया। हमले के बाद युवक 4 दिन से अस्पताल में भर्ती था। गुरुग्राम के निजी अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा था। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।

 

मृतक की पहचान शहर के आनंद नगर निवासी 18 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। मृतक के मामा महेश कुमार निवासी रामगढ़ ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि आर्यन घर से दोस्तों से मिलने जाने की बता के कर गया था।

 

जिसके कुछ समय बाद सूचना मिली कि सेक्टर 4 में आर्यन घायल हालात में पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजन सेक्टर 4 पहुंचे और आर्यन को गुरुग्राम के निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका 4 दिन तक इलाज चलता रहा, लेकिन बाद में आर्यन ने दम तोड दिया।

 

आर्यन दोस्तों ने महेश को बताया कि जब वह सब साथ थे, तभी एक से ज्यादा बाइक पर सवार हो 25 से 30 लड़के आए और लाठी–डंडों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने आर्यन और उसके साथियों को बेरहमी से पीटा। मारपीट कर आधमारी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

 

आर्यन के दोस्तों का अन्य निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जांच–पड़ताल में सामने आया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। जब आर्यन रेवाड़ी के ही स्कूल के अध्यनरत था। तभी स्कूली बच्चों से उसका झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आर्यन रेवाड़ी से चंडीगढ़ आगे की पढ़ाई करने के लिए चला गया था। जब वह वापस रक्षाबंधन का त्योहार बनाने आया तो आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दे दिया।

महेश कुमार की शिकायत के आधार पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी मोहित यादव, प्रिंस यादव, गोल्डी यादव, जुगनू पंजाबी, साहिल सिराधना के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच–पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News