Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पढ़ाई और खेल का नशा करें युवा: CM Nayab Singh Saini

पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया। गुजारिश की कि अगर करना ही है तो पढ़ाई और खेल का नशा करें। सीएम ने ये बातें रविवार को पानीपत में आयोजित मैराथन में कही। जहां वो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने दौड़ को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘पानीपत की मैराथन में आज हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं, बेटियों और बच्चों ने नॉन स्टॉप हरियाणा, नॉन स्टॉप जुनून के साथ हिस्सा लिया है। हमारा शरीर स्वस्थ रहे और हम बीमारियों से दूर रहें, इसके लिए हमें हर रोज ऐसी मैराथन और योग का आयोजन किए जाने की जरूरत है। अपने शरीर को हम स्वस्थ रखें ताकि यह देश विकास की गति को पकड़ सके। आज इस मैराथन में हर प्रकार के नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रतिज्ञा दिलाई गई है। हमें हर नशे से दूर रहना चाहिए।‘

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘आज मैंने युवाओं से अपील की है कि अगर हमें नशा करना है तो हम पढ़ाई का नशा करें, खेल का नशा करें ताकि ये देश आगे बढ़ सके। इस भूमि पर प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की अपील की थी। उनकी इस अपील की वजह से देश की लाखों बेटियों को जीवनदान मिला है। मनोहर लाल खट्टर ने इस अपील के साथ जुड़कर सैकड़ों, सामाजिक संस्थाओं को साथ जोड़कर गति से काम करके इसे सफल बनाया।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस पानीपत की मैराथन में आए सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि यह मैराथन हर रोज चलनी चाहिए। इससे आपस में भाईचारा बढ़ाकर जब हम चलते हैं तो इसका भी बड़ा लाभ होता है। भारतीय जनता पार्टी का इस समय सदस्यता महाभियान चल रहा है। हरियाणा में पचास लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत सभी विधायक, सांसद, पदाधिकारी पूरी कोशिश से जुटे हुए हैं। हमने हर बूथ को 350 से 400 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हम यह चाहते हैं कि इस सदस्यता अभियान में हर नागरिक भाग ले।

Exit mobile version