विज्ञापन

विदेश भेजने के नाम पर मतलौडा के युवक से 23 लाख ठगे

कस्बे के रहने वाले एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठग लिया गया। ठगों ने उससे अलग-अलग बार

मतलौडा: कस्बे के रहने वाले एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठग लिया गया। ठगों ने उससे अलग-अलग बार में कुल 23 लाख 60 हजार रुपए हड़पे लिए। यहां तक कि उसे दुबई भेज दिया। जहां पर भी खुद ठगों ने उससे मारपीट कर 3 लाख रुपए के यूएस डॉलर छीन लिए। किसी तरह भारत लौटने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह मतलौडा का रहने वाला है। उसे एक जानकार दिलबाग ने बताया कि उसका बेटा आमिन ऑस्ट्रेलिया गया हुआ है।

जिसे बिRमदीप निवासी अकबरपुर, जिला कपूरथला, पंजाब ने भेजा है। वह विदेश भेजकर नौकरी भी दिलवाता है। दिलबाग की बातों पर विश्वास कर वह उसी के माध्यम से ब्रिकमदीप से मिला। बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया भेजकर नौकरी लगवाने के लिए कुल 23 लाख में डील फाइनल हुई। 1 फरवरी को दिलबाग के कहे अनुसार डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। साथ ही सभी दस्तावेज भी दे दिए। 16 मार्च को 50 हजार रुपए लिए। 16 मार्च को दिलबाग का लड़का इरफान 1 लाख रुपए कैश उसकी दुकान से ले गया।

इसके बाद लगातार आरोपियों ने उससे बारी-बारी रुपए लिए। आरोपियों ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उससे 20 लाख 60 हजार रुपए ले लिए और उसे ऑस्ट्रेलिया की बजाय दुबई भेज दिया। कहा कि दुबई से ऑस्ट्रेलिया जाने का प्रोसिजर शुरू होगा।दुबई में दिलबाग का लड़का आमिन और बिRमदीप मिला। तीनों गोल्डन सैंड होटल में मिले और वहीं रुके। 3 अगस्त 2023 को उसके पास मौजूद 3500 यूएस डॉलर करीब 3 लाख रुपए थे जो आमिन और बिRमदीप ने मारपीट कर उससे छीन लिए।

कहा कि अब उसे यहां जेल में डलवा देंगे। किसी तरह वह स्थिति को भांप गया। वह अपने जानकारों के माध्यम से संपर्क कर दुबई से वापस भारत लौटा। यहां आने के बाद परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद मामले में कई बार पंचायतें भी हुईं लेकिन आरोपियों ने हर बार रुपए वापस लौटाने का आश्वासन दिया। ठगों ने उससे कुल 23 लाख 60 हजार रुपए हड़प लिए।

Latest News