दिल्ली: वर्ल्ड कैंसर केयर के बानी और ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के मुखी डॉ कुलवंत सिंह धालीवाल जी-20 सम्मलेन में अपना योगदान देने के लिए भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुँचने पर हमारे प्रतिनिध के साथ बातचीत करते हुए धालीवाल ने कहा की भारत के लिए जी 20 सम्मलेन का होना एक बहुत बड़ी प्राप्ति है। आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि वह ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के प्रधान के तौर पर अपना योगदान देने के लिए दिल्ली आए हैं जहां वह एनआरआई के मुद्दों के लिए आवाज बनने की कोशिश करेंगे।
World Cancer Care के मुखी Dr. Kulwant Singh Dhaliwal G-20 सम्मलेन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे
![](https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2023/09/Untitled-24-copy-10.jpg)