Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल में H3N2 का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

शिमला : देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हिमाचल में कोविड फ्री होने के बाद अब फिर से कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 495 हों गए हैं और नए वायरस H3N2 का मामला भी कांगड़ा ज़िला में एक बच्ची में पाया गया है। नए वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। वायरस को डिटेक्ट करने के लिए टेस्ट बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में अब 92 की जगह 150 सैंपल जीनोम सिकवेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। विभाग ने अस्पतालों व भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क लगाने के एडवाइजरी भी जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। कोविड अनुरूप व्यवहार बहुत जरूरी है। मास्क लगाने के साथ समय समय पर हाथ धोने जरूरी है। वायरस की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और सभी को अलर्ट होकर काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने बताया कि प्रदेश के सभी ज़िला सीएमओ और बीएमओ से मीटिंग की गई है और नए वायरस को डिटेक्ट करने के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश ज़ारी किए गए हैं। इसके अलावा ICMR की नई गाइडलाइंस को भी जारी कर दिया है। इसके अलावा अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य लोगों को मास्क लगाने के एडवाइजरी जारी की गई है आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस में भी भीड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके।

Exit mobile version