विज्ञापन

राउज़ एवेन्यु कोर्ट में पुलबंगश मामले की सुनवाई टली, 6 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुलबंगश हत्याओं से जुड़े मामले की सुनवाई आज राउज़ एवेन्यु कोर्ट में हुई। जगदीश टाइटलर की अर्ज़ी पर CBI ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया। CBI ने कोर्ट को बताया कि मामले में चार्जशीट से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ टाइटलर के वकील को दे दिया है।.

नई दिल्ली : 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुलबंगश हत्याओं से जुड़े मामले की सुनवाई आज राउज़ एवेन्यु कोर्ट में हुई। जगदीश टाइटलर की अर्ज़ी पर CBI ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया। CBI ने कोर्ट को बताया कि मामले में चार्जशीट से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ टाइटलर के वकील को दे दिया है। हालांकि कोर्ट में पुलबंगश मामले की सुनवाई को आज टाल दी गई। इस मामले की अगली सुनवाई अब 6 सितंबर को 2:15 बजे होगी।

टाइटलर के वकील ने कहा कि CBI के जवाब को देखने के लिए समय चाहिए। टाइटलर के वकील ने एक हफ्ते के लिए सुनवाई टालने की मांग की। पीड़ित पक्ष के वकिल ने कहा कि मामले में तेज़ी से सुनवाई होनी चहिए काफी लंबे समय से मामला लंबित है। जगदीश टाइटलर की तरफ से अर्ज़ी दाखिल कर मामले में 1984 से 2023 तक के सारे दस्तावेज़ उनको देने की मांग की है।

Latest News