Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

HHRC चेयरमैन जस्टिस SK Mittal ने किया भिवानी जेल का दौरा, सुधार के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

भिवानी: हरियाणा मानव अधिकार आयोग चेयरमैन जस्टिस एसके मित्तल तथा आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने आज भिवानी जिला जेल का दौरा किया। आयोग ने जेल के निरीक्षण से पहले पीडब्लूडी रेस्ट हाउस जिले के आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जेल निरीक्षण के दौरान आयोग के रजिस्ट्रार एवं पूर्व सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन, लीगल सर्विस अथॉरिटी के सीजीएम, जेल सुपरिटेंडेंट, जेल के डॉक्टर तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।आयोग ने विशेष तौर से भोजन चिकित्सा व रहन सहन की सुविधा के बारे में महिला व पुरष कैदियों से बातचीत करते हुए जानकारी प्राप्त की। बातचीत के दौरान

जेल में पानी की समस्या सामने आई जिसकी सुधार के लिए आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए है तथा सरकार को भी इस बारे में आवश्यक निर्देश जल्दी दिए जाएंगे। आयोग की टीम ने पाया की कैदियों को सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाली वर्दी में गर्म कपड़ों व जूतों का कमी है इस विषय को जल्दी सरकार के साथ आयोग उठाएगा। आयोग के सदस्य भाटिया ने बताया हरियाणा की सभी जेलों का निरीक्षण किया गया है तथा सभी जिलों की बिंदुवार समस्याएं पर सुधार के लिए निर्देश सरकार को भेज दिए गए हैं, जिनमें से बहुत सारे सरकार द्वारा क्रियावंत भी कर दिए गए हैं।

आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने बताया की हरियाणा में जिलों में पिछले कुछ समय में काफी सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं तथा प्रदेश की जेल अन्य कोई प्रदेश की जेलों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। परंतु फिर जहां कहीं कोई समस्या है उनके बारे में आयोग जल्दी ही विस्तृत समीक्षा करेगा। भिवानी की जेल में कैदियों की संख्या स्वीकृत संख्या से लगभग दुगनी है जिसके लिए जेल परिसर में नए निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है तथा शीघ्र ही नए बैरेक बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे इस समस्या का हल हो जाएगा।

Exit mobile version