Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुल्लू में भारी बर्फबारी के चलते 2 नैशनल हाईवे पर यातायात बंद

कुल्लू: कुल्लू जिला में पिछले कल दोपहर बाद से मौसम ने करवट बदली है और जिला के ऊंचे दरें औरक्षेत्रों में भारी बर्फबारी का क्रम जारी है ऐसे में कुल्लू जिला में 2 नैशनल हाईव पर यातायात बंद हुआ है । अटल टनल रोहतांग के आसपास 3 फीट ताजा बर्फबारी हुई है जिससे मनाली, लेह नैशनल हाईवे मनाली से अटल टनल रोहतांग से आवाजाही बंदहै। जबकि औट लुहरी नैशनल हाईव 305 जलोड़ी दर्रे पर ताजा बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद है।

प्रशासन की तरफ से पर्यटकों की सुरक्षा के मध्य नजर ऊंचे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बंद की है और पर्यटकों के लिए प्रशासन की तरफ से एडवाजरी जारी कर ऊचे पर्यटन स्थलों पर न जाने का आग्रह किया गया है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने कहा कि कुल्लू जिला में पिछले कल रात से ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। से ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहाकि अटल टनल रोहतांग के आसपास 3 फीट जाता बर्फबारी हुई है जिसके चलते मनाली लेह नैशनल हाईव पर आवाजाही बंद है और जलोड़ी दर्रे पर भी ताजा बर्फबारी के चलते नैशनल हाईव 305 पर भी वाहनों की आवाजाही बंद है। उन्होंने कहाकि मनाली शहर केआसपास बारिश हो रही है जिससे मनाली शहर में आवाजाही रूचारू रूप से चल रहा है।

Exit mobile version