शिमला: शिमला के आंजी में 28 वर्षीय युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, निवासी हरोली तहसील, ऊना जिले के गांव बालियाल के रूप में हुई है। हादसा उस समय पेश आया, जब सुरजीत शौच के लिए किराये के कमरे से बाहर निकला और पैर फिसलने के कारण करीब 60 फीट नीचे जा गिरा। प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुरजीत सिंह एक महीने पहले ही रोजगार की तलाश में ऊना से शिमला आए थे। यहां उन्होंने एक निजी कंपनी में अपनी गाड़ी किराये पर दी थी और खुद ही गाड़ी चलाते थे।
सुरजीत और उनके दोस्त अनिल रात लगभग 10 बजे आंजी स्थित अपने-अपने किराये के कमरे पर पहुंचे थे। रात के समय जब सुरजीत शौच के लिए कमरे से बाहर निकले, तो अंधेरे और फिसलन भरी जमीन के कारण उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद उन्हें उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक अपने पीछे प}ी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।