Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जोगिंदर नगर में 34 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायका पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

जोगिंदर नगर: कुठेहडा पंचायत के बडी मकरीडी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने का आरोप लगाया है। उधर जोगिन्द्रनगर पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये शव को पोस्टमाटर्म के लिये नेरचौक मेडिकल कालेज भेज दिया है जहां फोरेंसिक टीम की देखरेख में शव का पोस्टमाटर्म किया जाएगा। मायका पक्ष की शिकायत पर जोगिन्द्रनगर पुलिस ने विवाहिता के ससुर प्रताप को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार जोगिन्द्रनगर की कुठेहडा पंचायत की बडी मकरीडी गांव में 34 वर्षीय निशा देवी पत्नि विटटू ठाकुर का शव रसोई में लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया था। मृतिका के मौत की सूचना उसके ब्लोहल गांव में मायका पक्ष को मिली तो मायका पक्ष ने उसकी हत्या का आरोप उसके ससुर प्रताप सिंह पर लगाया। मृतिका के भाई देश राज ने पुलिस बयान में कहा कि उसकी बहन की शादी गत 14 वर्ष पहले वीटटू से हुई थी शादी के कुछ वर्ष तक ससुराल पक्ष का व्यवहार उसकी बहन के प्रति ठीक रहा लेकिन गत तीन चार वर्षो से उसका ससुर प्रताप सिंह उससे गाली गलौच व तंग करता था जिसकी शिकायत भी उन्होने की थी।

देश राज ने कहा कि उसे बताया गया कि उसकी बहन ने बुधवार शाम चार बजे आत्म हत्या कर ली है लेकिन इसकी सूचना उसे 7 बजे शाम को दी गयी उसके शंका जाहिर की कि क्या इतनी देर किसी ने उसे देखा ही नहीं? देश राज ने कहा कि उसे शक है कि उसकी बहन की हत्या कर उसे फ़न्दे मे लटकाया गया है। उसने बहन के ससुर प्रताप सिंह पर उसकी हत्या का आरोप लगाया।

धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो मायका पक्ष सडकों पर उतर कर न्याय की मांग करेेगा तथा जरूरत पडी तो नेशनल हाइवे को भी जाम किया जायेगा। पुलिस ने भाई देश राज के ब्यान पर मौका हालात का जायजा लेते हुये शव को नेर चौक मेडिकल कालेज भेज दिया है। पुलिस ने मृतिका के ससुर प्रताप सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की धारा 108 तथा 85 के तहत उसके विरूध मुकद्वमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version