Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भुंतर एयरपोर्ट से 4 मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट, सेना के विमान से भेजा गया PGI

मंडी (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश में भरी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बीते दिनों मंडी जिले में लैंडलाइड और बदल फटने के कारण रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके है, जिसके चलते कुल्लू जिले का संपर्क बाहरी दुनिया से कट चुका है। मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाले दोनों ही रास्ते भूस्खलन के कारण टूट चुके है।

ऐसे में कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन 4 लोगों को आज एयरलिफ्ट किया गया। रास्ते बंद होने के कारण इन लोगों को सेना से हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट करके पीजीआई ले जाया गया। दरअसल कुल्लू अस्पताल में भर्ती ब्रेन हैमरेज के मरीज को डॉक्टर्स द्वारा पीजीआई रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते बंद होने के कारण, मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए सेना के हेलीकॉप्टर की मांग की गई।

एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया की 1 मरीज जो ब्रेन हेमरेज से ग्रसित है। एक बच्ची जिसका डायलिसिस पीजीआई से चल रहा है। उसके अलावा 2 अन्य मरीजों को एयरलिफ्ट करके पीजीआई ले जाया गया है। भुंतर एयरपोर्ट तक एंबुलेंस के माध्यम से इन मरीजों को पहुंचा गया। जहां सेना के हेलीकॉप्टर में बिठा कर इन्हें पीजीआई ले जाया गया है। जहां पर अब इन मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाएगा।

Exit mobile version