Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लाहौल स्पीति के हर गांव में मिलेगी 4 जी नेटवर्क के सुविधा: रवि ठाकुर

केलांग: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति के हर गांव में 4जी नेटवर्क की सुविधा मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है । इसी कड़ी में बीएसएनएल के 34 टॉवर अभी तक स्पीति में स्थापित हो चुके है, जिनमें अब नेटवर्क शुरू करने का कार्य शेष रहा है।

ठाकुर ने कहा कि पिन घाटी जो कि पूरी तरह से किसी भी मोबाइल नेटवर्क से कटी हुई थी। वहां पर भी मोबाइल टावर स्थापित किया जा चुका है। आगामी कुछ महीनों में इसे सुचारू कर दिया जाएगा। सर्दियों में स्पीति में काम करना बड़ा मुश्किल होता है । लेकिन फिर भी प्रशासन और बीएसएनएल प्रबंधन कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पीति के हर गांव हर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाना है ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि लांगचा, कॉमिक, हिक्किम गांव में आईसीआईसीआई की ओर से एक एक किलोवाट के सोलर प्लांट हर परिवार को वितरित किए गए है। जल्द ही इसी तरह के प्लांट स्पीति के अन्य गांवों में भी वितरित किए जाएंगे।

इससे पहले ठाकुर ने काजा में 1 करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाले कन्या छात्रावास का शिलान्यास भी किया। यह छात्रावास पहले से बने छात्रावास के साथ ही बनेगा। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि असल में स्पीति में छात्रावास की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। उक्त छात्रावास में 12 कमरे बनेंगे जोकि स्पीति की मिट्टी से बने होंगे। मिट्टी से बने कमरों में सर्दियों में ठंड का एहसास काफी कम होता है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल के अंदर इस छात्रावास को तैयार कर लिया जाएगा।

उन्होंने काजा पुलिस परिसर में 66 लाख की लागत से बनने जा रहे सम्मेलन कक्ष का भी शिलान्यास किया। इसके साथ ही काजा में बन रहे ग्रामीण हट का निरीक्षण किया । विधायक ने लंबित पड़े कार्य की अनुमानित लागत तैयार करके शीघ्र कार्य पूरा करने ने निर्देश दिए।

कॉमिक, हिक्किम और लांगचा में लोगों की जन समस्याओं के समाधान के लिए भी विधायक ने आश्वासन दिए। इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी, सभी विभागाध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम सिंह ,टी ए सी सदस्य छेवाँग, वीर भगत, सनी, केसांग रापचिक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version