जोगिंदर नगर में दिन दहाड़े बुजुर्ग से 50 हजार की लूट, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

जोगिन्द्रनगर: जोगिन्द्रनगर के पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन निकालने आये बजुर्ग से 50 हजार रू चुराने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भराडू का 79 वर्षीय बजुर्ग शुंका राम अपनी सी आई एस एफ की पेंशन को निकालने के लिये जोगिन्द्रनगर के पंजाब नेशनल बैक आया था। शुकां राम ने बताया कि.

जोगिन्द्रनगर: जोगिन्द्रनगर के पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन निकालने आये बजुर्ग से 50 हजार रू चुराने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भराडू का 79 वर्षीय बजुर्ग शुंका राम अपनी सी आई एस एफ की पेंशन को निकालने के लिये जोगिन्द्रनगर के पंजाब नेशनल बैक आया था। शुकां राम ने बताया कि जब वह बैंक में था तब तीन युवक बैंक में बैठे थे। जैसे ही उसने बैंक से पेंशन निकाली वह भराडू बस में बैठ कर भराडू पहुचें तो थोडा आगे जाने पर उसे लगा कि उसके पीछे कोई चल रहा है। उससे वह कुछ पूछते, वह लडका मोबाईल पर बात करने लग पडा। शुंका राम ने बताया कि उसने सोचा कि यह लडका आगे कहीं जा रहा है। लेकिन उसने इस बीच उसके बैग से 50 हजार रू चुरा लिये।

उसने घर में देखा तो बैग की चेन खुली थी तथा पैसे चोरी हो गये थे। सीसीटीवी फु टेज में लडका भागता दिखाई दे रहा है। शंका व्यक्त की जा रही है कि बैंक से यह लड़का वाईक से बस का पीछा करते भराडू पहुंचे जहां इसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।उन्होंने कहा की उन्हे शक है की इस चोरी की वारदात को अंजाम देने में उसके साथ एक से अधिक लोगों का हाथ हो सकता है।

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर लाल सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत आई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

- विज्ञापन -

Latest News