कुल्लू में आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 संस्थान हुए सम्मानित

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई गई है और इस योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला कुल्लू के स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। इन स्वास्थ्य संस्थानों में ढालपुर का क्षेत्रीय अस्पताल, स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र आनी, स्वास्थ्य.

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई गई है और इस योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला कुल्लू के स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। इन स्वास्थ्य संस्थानों में ढालपुर का क्षेत्रीय अस्पताल, स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र आनी, स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र निरमंड तथा तीन निजी अस्पताल शामिल है।

सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले 6 अस्पतालों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिले में इस योजना ने महत्वपूर्ण प्रगति की है और 383,235 लाभार्थियों ने अपना आभा आईडी बना लिया है। इसके अलावा 227 सरकारी और निजी सुविधाएं इस योजना में शामिल हो गई हैं। जिसमे 166 स्वास्थ्य पेशेवर, जिनमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। वो जिले में पंजीकृत हो गए हैं। डॉक्टर नागराज ने बताया कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में आभा ऐप के माध्यम से ओपीडी स्लिप बनाने की सुविधा शुरू हो गई है। अबजल्द ही, यह सुविधा जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी शुरू की जाएगी। लोग आभा ऐप अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें और क्यूआर स्कैनर को स्कैन करें और टोकन नंबर प्राप्त करें।

अस्पताल की ओपीडी काउंटर पर बैठे डेटा एंट्री ऑपरेटर को टोकन नंबर बताएं। और अपने पिता या पति का नाम, डाटा एंट्री ऑपरेटर को बताना होगा तथा किस OPD के डॉक्टर को दिखाना है। इतना बताते ही मरीज की ओपीडी स्लिप तुरंत बन जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News