Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक ही डॉक्टर के सहारे CHC, बसदेहड़ा में कर्मचारियों के 6 पद खाली

मैहतपुर : डॉ रामकिशन भारद्वाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहड़ा में डॉक्टर व कर्मचारियों के अभाव के कारण कार्यवाही में काफी विलंबता व दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों की लागत से बने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बिस्तर रोगी सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद यहां डॉक्टरों की कमी होने से स्वास्थ्य केंद्र हांफ रहा है।

सीएचसी में तीन डॉक्टरों की तैनाती के बावजूद वर्तमान में एक ही डॉक्टर के सहारे सीएचसी चल रही है। वर्तमान में दो डॉक्टरों को संतोषगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने पर एक ही डॉक्टर के सहारे स्वास्थ्य केंद्र चल रही है। जिससे यहां पर आने वाले रोगियों को काफी दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

एक डॉक्टर होने के कारण सीएचसी की ओपीडी में भी काफी कमी आई है। इस स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्किन स्पेशलिस्ट और बुधवार को गायनी डॉक्टर की सुविधा मिल रही है मगर सामुदायिक केंद्र होने के कारण डॉक्टरों के अभाव का टोटा क्षेत्र के लोगों को काफी खल रहा है। जिससे लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति काफी रोष पनप रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से इन खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है ताकि लोगों को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिल सके। नगर परिषद व इसके आसपास के गांवों के लोगों को इस केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए जाना पड़ता है मगर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पद को शीघ्र भरने की बात कही है।

बताते चलें कि ब्लॉक मेडिकल कार्यालय में दो पद खाली है। जिसमें एक क्लर्क और एक चपरासी का पद काफी समय से खाली चल रहा है। वहीं सीएचसी में एक फार्मासिस्ट, एक क्लर्क और दो चतुर्थ श्रेणी के पद काफी समय से खाली पड़े हुए हैं। जिससे कागजी कार्यवाही व अन्य सेवाओं के कार्यों को चलाने में काफी समस्या व दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं बीएमओ बीएमओ डॉ रामपाल शर्मा ने बताया की डॉक्टर व कर्मचारियों के पदों का अभाव चल रहा है। जिस संदर्भ में संबंधित विभाग व प्रदेश सरकार को इस वर्तमान स्थिति से अवगत करवा दिया गया है।

Exit mobile version