Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रामपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस व बोलेरो में हुई ज़बरदस्त टक्कर, हादसे में सात लोग घायल 

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 5  ब्रोनी खड्ड के साथ एक निजी बस व बोलेरो में आपसी टक्कर हो गई। जिसमें स्वार सात लोग घायल हो गए। जिन्हें मौजूद लोगों की सहायता से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेजा गया। थाना झाकड़ी पुलिस के मुताबिक, रविवार की दोपहर करीब दो बजे एक बोलेरो किन्नौर से रामपुर की ओर आ रही थी। जैसे ही बोलेरो ब्रोनी खड्ड के समीप मेहता स्टोन क्रेशर के पास पहुंची तो सामने से आ रही निजी बस से जा टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में बैठी सवारियों चीख पुकार मच गई। यह बस रामपुर से काफनू की ओर जा रही थी। इस हादसे में बोलेरो चालक सहित गाड़ी में बैठे सात लोग घायल हो गए। गाड़ी के चालक और उसके साथ बैठे व्यक्ति को अधिक चोटें आई हैं। इस दौरान बोलेरो व बस दोनों को भारी नुक़सान हुआ है।

वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना झाकड़ी से  मौके के लिए रवाना हुई । पुलिस ने मौजूद लोगों की सहायता से  घायलों को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल भेजा गया है। बस में बैठी सवारियों के मुताबिक, बोलेरो चला रहा चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिस कारण यह हादसा पेश आया। वहीं इस दौरान दोनों तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर काफी जाम भी लग गया।

Exit mobile version