Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के जिला स्तरीय मकर सक्रांति पर्व के आयोजन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

कांगड़ा (मनोज कुमार) : मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में जिला स्तरीय मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर धृतमंडल मंडल पर्व के आयोजन को लेकर एसडीएम कांगडा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजित होने वाले इस पर्व के आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विषय पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम कांगड़ा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने अंतर्गत आने वाले कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा मंदिर में होने वाले जागरण को करवाने और इस पर्व के मौके पर मंदिर की सजावट करवाने के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा मंदिर में आयोजित होने वाले जागरण के लिए स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस वर्ष घी से मक्खन बनाने के लिए 21 क्विंटल घी का उपयोग किया जाएगा।

घी से मक्खन बनाने के लिए पूर्व में निर्धारित मानदेय इस वर्ष भी दिया जाएगा। मक्खन चढ़ाने और मक्खन उतारने की प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समय पर सफाई व्यवस्था, लंगर व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, बिजली से संबंधित व्यवस्था और सीवरेज व्यवस्था को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी, तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन, एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार, सहायक अभियंता मंदिर विजय कुमार और समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version