Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका भेजने का झांसा देकर व्यक्ति से साढ़े 17 लाख की ठगी

ऊना: हिमाचल में जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगते अप्पर अरनियाला गांव के एक व्यक्ति से अमेरिका भेजने के नाम पर साढ़े 17 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले को लेकर व्यक्ति ने पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सर्वजोत सिंह निवासी अप्पर अरनियाला ने बताया कि फेसबुक पर अमेरिका में जॉब का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में मैंने अपना नंबर डाल दिया। कुछ दिन बाद अमेरिका से किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया और विदेश भेजने के नाम पर डॉक्यूमेंट मंगवाए। दस्तावेज भेजने के बाद 11 मई को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से जॉब का ऑफर लेटर भेज दिया गया। इसके दो दिन पुनरू कॉल आई और वीजा अप्रूवल फीस मांगी गई। इसके बाद अलग-अलग करके साढ़े 17 लाख रुपये जमा करवाएं।

Exit mobile version