Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुल्लू में आयोजित हुआ कार्यक्रम, छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

जिला कुल्लू में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उन्हें जूडो का प्रशिक्षण दिया क्या। ताकि किसी प्रकार की मुश्किल होने पर छात्राएं अपनी रक्षा कर सके। जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में राज कीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों से आई 600 के करीब छात्राओं को जूडो का प्रशिक्षण दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पद्मदेव शर्मा ने बताया कि इसके अलावा पेंटिंग तथा नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। ताकि छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ सके। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम के तहत बालिका लिंगानुपात के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा रोजाना विभिन्न पंचायत में जाकर कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। ताकि लोग इस बारे में भी जागरूक हो सके। पदम् देव शर्मा ने बताया कि छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर भी समय-समय पर चिकित्सा कैंप आयोजन किया जाता है और गांव-गांव में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। ऐसे में आने वाले समय में भी महिलाओं तथा किशोरियों के बेहतर भविष्य के लिए विभाग के द्वारा अन्य प्रयास भी किए जाएंगे।

वहीं स्कूल की छात्राओ ने बताया है की इस इस मार्शल आर्ट क्लास के दौरान उन्हें काफी चीज़े समझने को मिली है। अब उन्हें विश्वास है की किसी भी मुश्किल परिस्थिति में कैसे अपनी रक्षा की जा सके।

Exit mobile version