Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चलती स्कूटी की हेडलाइट से निकला सांप, अग्निशमन विभाग के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू

जोगिंदरनगर: उपमंडल की ग्राम पंचायत मसौली के गांव झलवाण में शनिवार को दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब एक स्कूटी की हेडलाइट से अचानक एक सांप निकल आया। घटना के वक्त स्कूटी सवार जोगिंद्रनगर-सरकाघाट हाईवे से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह झलवाण गांव के पास पहुंचा, उसे स्कूटी की फ्रंट लाइट के अंदर कुछ हरकत होती नजर आई। पहले तो उसने सोचा कि कोई कीड़ा होगा, लेकिन जब उसने ध्यान से देखा, तो वह सांप था। घबराकर उसने तुरंत स्कूटी को सड़क किनारे रोक दिया और स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही जोगिंद्रनगर की फायर ब्रिगेड टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम के प्रभारी कर्मचंद ने बताया कि सांप को निकालने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ी, क्योंकि सांप स्कूटी की लाइट के पास बुरी तरह फंसा हुआ था।

टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रूप से स्कूटी से बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया। इस असामान्य घटना को देखने के लिए झलवाण गांव और आसपास के क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। घटना के दौरान सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन फायर ब्रिगेड की कुशलता और तेज़ी से काम करने की वजह से सांप को सुरक्षित निकाल लिया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फायर ब्रिगेड के प्रभारी कर्मचंद ने बताया कि स्कूटी सवार की सूझबूझ और समय पर फायर ब्रिगेड को सूचना देने से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि अगर वे किसी ऐसे जानवर को देखते हैं, तो वे खुद से कोई कदम न उठाएं और तुरंत विशेषज्ञों की मदद लें।घटना के बाद स्कूटी सवार ने राहत की सांस ली और फायर ब्रिगेड टीम का धन्यवाद किया।

Exit mobile version