Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चौहकीधार में 2 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुक्सान

कुल्लू (पाल) : कुल्लू के साथ लगते पहनाला घाटी में शुक्र वार को हुए अग्निकांड में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग के कारण करीब 20 लाख रु पए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है। आग की घटना शुक्र वार दिन के करीब 12 बजे घटित हुई जब शिली राजिगरि के चौहकीधार में मंगल चंद के मकान में आग की लपटें उठने लगी।

इस दौरान जिस मकान में आग लगी उस समय घर में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था। देखते ही देखते आग पूरे मकान में भड़क गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मियों का दल भी घटना स्थल पर पहुंच गया और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

लेकिन उस समय तक आग ने 6 कमरों के मकान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था। पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मी मौका पर पहुंच गए और आग से हुए नुकसान तथा कारणों का पता लगाने में जुट गए। आग के कारण करीब 20 लाख रु पए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है।

Exit mobile version