शिमला (गजेंद्र) : आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया। शिमला के लोअर बाजार में आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपकाकर अभियान का आगाज किया। आप शिमला लोकसभा क्षेत्र प्रभारी चमन राकेश अजटा बोले कि विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है। अभियान मोदी सरकार विरोध में शुरू किया गया हैं। राहुल गांधी मामले में कई गई कार्यवाही को भी दुर्भगयपुर्ण बताया हैं।