विज्ञापन

सदियों पुरानी परंपरा अनुसार शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कालीस्थान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्थापित हुआ खंडा

नाहन: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर नाहन में पारंपरिक खंडा (दो धारी तलवार) पूजन कर मंदिर में खंडा स्थापित किया गया। इस आयोजन में राज परिवार के सदस्यों सहित राज परिवार से जुड़े लोग शामिल हुए। जबकि राज परिवार सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह सहित राजगुरु योगी किशोरी नाथ.

- विज्ञापन -

नाहन: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर नाहन में पारंपरिक खंडा (दो धारी तलवार) पूजन कर मंदिर में खंडा स्थापित किया गया। इस आयोजन में राज परिवार के सदस्यों सहित राज परिवार से जुड़े लोग शामिल हुए। जबकि राज परिवार सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह सहित राजगुरु योगी किशोरी नाथ जी महाराज ने विशेष रूप से खंडा पूजन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जानकारी देते हुए राज पंडित देवांश मिश्रा ने बताया कि आज मंदिर में पूरे विधि विधान से खंडा पूजन किया गया। सर्वप्रथम तत्कालीन महाराजा सिरमौर की दो धारी तलवार यानी खंडा की शाही महल में पूजा कर श्री जगन्नाथ मंदिर बड़ा चौक में लाया गया। यहां भी पूजा अर्चना करने के बाद कालीस्थान मंदिर में खंडा को स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन सिरमौर रियासत में आरंभ हुई इस सदियों पुरानी परंपरा का निर्वाह आज भी पूरी श्रद्धा के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया कि मान्यताओं अनुसार रियासत काल में इस परंपरा को एक संकल्प से जोड़कर लिया जाता था, जिसके मुताबिक सिरमौर रियासत पर कोई हमला होने या आपदा आने पर राज परिवार सबसे पहले इसका सामना करेगा, यही नहीं इसके लिए अगर प्राणों का बलिदान देना पड़े तो सर्वप्रथम सिरमौर रियासत की सुरक्षा के लिए राज परिवार अपने प्राणों की आहुति देगा।

- विज्ञापन -
Image

Latest News