Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशे के खिलाफ चौंतड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,106 ग्राम चरस सहित युवक धरा

जोगिंदर नगर: जोगेंद्रनगर में चौंतड़ा पुलिस की टीम ने नशे के सौदागरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। नशे के सौदागरों से 106 ग्राम चरस चौंतड़ा पुलिस की टीम ने बरामद की है। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए फील्ड में तैनात पुलिस की टीम में शामिल चौंतड़ा चौकी प्रभारी संजीव जमवाल, मुख्य आरक्षी तुलसी राम व एचएचसी धनी राम ने नशे की खेप ले जा रहे चरस तस्कर को सलाखों के पीछे धकेला है।

आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अश्वनी कुमार स्पूत्र जीवा नंद गांव पस्सल के रूप में हुई है। चरस की खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने मुख्य चरस तस्कर की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मंगलवार दोपहर बाद जब चौंतड़ा चौकी प्रभारी संजीव जमवाल, मुख्य आरक्षी तुलसी राम व एचएचसी धनी राम सुखबाग में पस्सल लिंक रोड के पास नाके के दौरान गस्त पर थे तो सड़क पर पस्सल की ओर पैदल गुजर रहा आरोपी अश्वनी कुमार पुलिस को देख कर घबरा गया और भागने लगा।उस दौरान उसने अपना छोटा स्लिंग बैग उतार कर फेंक दिया।पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ा तथा उसके द्वारा फेंके गए बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से 106 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने चरस के आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने की पुष्टि की है।वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। चरस की खेप कहां से लाई गई व कहां इसे पहुंचाना था, तमाम पहलुओं पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को कतई बक्शा नहीं जायेगा।

Exit mobile version