Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rampur विधानसभा क्षेत्र में Lok Sabha Election को लेकर जोरों पर प्रशासनिक तैयारियां, 156 बूथों पर 3 टीमें देगी मतदाताओं को प्रशिक्षण

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव में इस्तेमाल होने वाली इवीएम और वीवीपेट मशीन के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने का काम हर एक बूथ स्तर पर किया जा रहा है, जिससे नागरिक अपने वोट का सही से इस्तेमाल कर सके। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में लोगों को ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल के लिए जागरूक करने का आदेश दिया है, जिसके तहत रामपुर विधानसभा में भी लोगों को ईवीएम की कार्यप्रणाली और वोट डालने के तरीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

रामपुर के तहसील कार्यालय में लगाई गई ईवीएम की प्रदर्शनी में जानकारी दें रहे इलेक्शन कानूनगो रामपुर देवेंद्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग की तरफ से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह सभी नागरिकों को ईवीएम की सही जानकारी पहुंचा सकें, जिससे किसी भी नागरिक को वोट डालने में कोई दिक्कत न हो।उन्होंने बताया कि वोट डालते समय वोटर के पास ईवीएम और वीवीपैट मशीन होती है।

ईवीएम में अपने प्रत्याशी के नाम के आगे का बटन दबाकर वोटर वीवीपैट में अपने दिए गए वोट की जानकारी ले सकता है, जिससे उसे यह सुनिश्चित हो जाए कि उसका वोट सही जगह गया है। इलेक्शन कानूनगो ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 156 बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन बूथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 3 टीमें रवाना की गई है, जो 30 जनवरी तक मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास 57 हजार एक सो 18 मतदाता मौजूद है।

Exit mobile version