अद्वैता फाउंडेशन ने की किडनी रोगी निर्मल की मदद, घर में आमदनी का नहीं है कोई साधन

ऊना: अद्वैता फाउंडेशन आज ज़िला हॉस्पिटल ऊना में निर्मल सिंह के परिवार से मिले जिनकी दोनों किडनियाँ ख़राब हैं और उसके चलते उन्हें हफ़्ते में दो बार नहरियाँ से ज़िला ऊना डायलसीस के लिए आना पड़ता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बेटियाँ हैं । घर में आमदनी का कोई भी साधन नहीं.

ऊना: अद्वैता फाउंडेशन आज ज़िला हॉस्पिटल ऊना में निर्मल सिंह के परिवार से मिले जिनकी दोनों किडनियाँ ख़राब हैं और उसके चलते उन्हें हफ़्ते में दो बार नहरियाँ से ज़िला ऊना डायलसीस के लिए आना पड़ता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बेटियाँ हैं । घर में आमदनी का कोई भी साधन नहीं है। इसके चलते अद्वैता फ़ाउंडेशन ने उनको गोद लिया है ।

मोनिका सिंह ने कहा कि आज सभी सदस्यों ने मरीज़ को 10000 की मदद की है जिससे उनकी बेटियों की पढ़ाई और उनकी दवाई का खर्च निकल सके । यह मदद लगातार जारी रहेगी । फाउंडेशन ने यह निर्णय लिया है की वो इनकी बड़ी बेटी को प्रोफेशनल कोर्स करवा कर नौकरी में सहायता करेगी और जीवन यापन में भी हर संभव मदद करेगी । मोनिका सिंह ने कहा कि परिवार पर दिक्कतों का पहाड़ है, कमाने वाला बीमार है और जिस प्रकार से परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह अपने आप में कठिनाई भरा है। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास है कि इस परिवार को बेहतरीन मदद हो सके और जहां इलाज सुगम हो सके, वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि अद्वेता फाउंडेशन लगातार सेवा के कार्यों में सब के सहयोग से आगे बढ़ रही है और निश्चित रूप से निर्मल सिंह जैसे परिवार की मदद करना सौभाग्य का विषय है।

- विज्ञापन -

Latest News