Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal में भारी बर्फबारी के बाद आज खिली धूप, 6 नेशनल हाईवे हुए बंद

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश में दो दिन की बर्फबारी से 6 नेशनल हाईवे सहित 411 से ज्यादा सड़कें और 1506 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। इससे शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है और हजारों गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। बर्फ जमने से पहाड़ों की सड़कें बेहद खतरनाक हो गई हैं। इसे देखते हुए पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को ऐसी जोखिम भरी सड़कों पर सफर नहीं करने की सलाह दी गई है।

शिमला-रामपुर NH बंद होने से अप्पर शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है। राजधानी शिमला शहर में भी सड़कों में फिसलन काफी हैं जिसकी वजह से यातायात प्रभावित है गाड़ियां सड़कों में फिसल रही है। वहीं ठियोग-रोहडू NH और ठियोग-चौपाल हाईवे भी बंद पड़ा है। आज शाम तक ही तीनों सड़कों को बहाल होने के उम्मीद है। वहीं सैंज-लुहरी NH भी बंद है। इसके अगले तीन-चार दिन तक खुलने की संभावना नहीं है। रिकांगपिओ-कल्पा, मनाली-केलांग, समदो-काजा और चंबा-भरमौर NH भी बंद पड़े हैं।

बर्फबारी के कारण 376 रूट अकेले हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के प्रभावित हुए। इसी तरह लगभग 250 रूटों पर प्राइवेट बसें भी नहीं चल पाई। शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा में सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां भारी हिमपात की वजह से सड़क किनारे फंसी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मगर, अधिक ऊंचे कुछेक स्थानों पर हल्का हिमपात हो सकता है। कल यानी तीन और चार फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Exit mobile version