Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैबिनेट की अप्रूवल के बाद जनता को मिलेगा 1 नंबर, 5 लाख होगा न्यूनतम मूल्य : Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से ऊना में बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग पारदर्शिता के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि मनपसंद नंबर लेने के लिए लगने वाली बोली को भी पारदर्शिता पूर्ण जवाबदेही पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ की बोली मामले में जो कड़ी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे सिस्टम से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं मिलेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के पास एक नंबर के 100 के करीब नंबर इकट्ठा हो गए हैं जो आवंटित नहीं हुए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इन नंबरों को जनता के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा, जो भी यह नंबर लेना चाहता है, वह ले सकता है, इसके लिए एक नीति कैबिनेट में अप्रूवल के लिए लाई जाएगी, प्रदेश सरकार की कैबिनेट की अप्रूवल के बाद इन नंबरों को जनता के लिए खोला जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि 5 लाख रुपए न्यूनतम मूल्य बोली का रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के पास जो नंबर पड़े हैं जनता को दिए नहीं गए। उन्होंने कहा कि अब इन नंबरों को उपलब्ध करवाया जाएगा, इसके लिए निर्देश कर दिया गए हैं और कैबिनेट में जल्द इसकी अप्रूवल ली जाएगी ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि नशा माफिया को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध सख्त नीति बनाई जाएगी ,नशा पहाड़ चढ़ गया है लेकिन इस नशे को पहाड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा।

मुकेश ने कहा कि नौजवानों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा ,पुलिस सहित सभी जिम्मेदार विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई करें। कांग्रेस की सरकार नशे के खिलाफ है और नशे को जड़ से मिटाया जाएगा ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटियाँ दी हैं उन्हें पूरा करेगी। भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी गारंटी ओपीएस को पूरा किया है और बाकी गारंटीया काग्रेस पूरा करेंगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को विपक्ष का काम सीखना चाहिए ,उन्हें सलाह यही है कि विपक्ष का काम सीखे ,कैसे विपक्ष का काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार को कैसे चलाना है यह हमें पता है और हम बेहतर मजबूती के साथ सरकार को चलाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह मजबूत सरकार है और यह मजबूती के साथ 5 साल चलेगी प्रदेश का विकास करेगी।

Exit mobile version