Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तोड़-फोड़ की घटना के बाद HRTC ने होशियारपुर के 10 रूटों पर मुल्तवी किया बसों का परिचालन

शिमला: पंजाब के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में तोड़-फोड़ के बाद सरकार ने इस मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान से चर्चा की है। भगवंत मान ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। तोड़-फोड़ की घटना के बाद एचआरटीसी ने फिलहाल होशियारपुर के 10 रूटों पर बसों का परिचालन मुल्तवी कर दिया है। बुधवार को सिर्फ होशियारपुर के छह रूटों पर बसें गई। हालात सामान्य होने पर इन रूटों पर दोबारा बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति में सुधार और सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद इन रूटों को फिर से आरंभ कर दिया जाएगा।

अग्निहोत्री ने कहा कि बसों को पंजाब में निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पंजाब सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंजाब में सभी महत्वपूर्ण बस अड्डों पर स्थिति पर नजर रखने के लिए निगम के अधिकारियों को तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों की बसें एक दूसरे राज्य में परस्पर सहयोग से आती है और यह दोनों की राज्यों का जिम्मा है कि वह इन बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने माना कि सोशल मीडिया पर एक-दूसरे राज्य के लोगों के प्रति निरादर के वीडियो की बाढ़ सी आ गई है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते रोज खरड़ फ्लाईओवर पर एचआरटीसी की एक बस को बिना नंबर की कार से रोका गया और उसे शीशे तोड.दिए गए। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

Exit mobile version