अग्निहोत्री परिवार ने अपनी ताकत व समाज ने प्रेरणादाई शख्सियत को खो दिया है: अभिषेक विज

दैनिक सवेरा ग्रुप के संयुक्त संपादक अभिषेक विज ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निवास स्थान गोंदपुर जयचंद पर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उनकी पुत्री आस्था अग्निहोत्री व बड़े भाई डॉ राकेश अग्निहोत्री सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

ऊना: दैनिक सवेरा ग्रुप के संयुक्त संपादक अभिषेक विज ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निवास स्थान गोंदपुर जयचंद पर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उनकी पुत्री आस्था अग्निहोत्री व बड़े भाई डॉ राकेश अग्निहोत्री सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। संयुक्त संपादक अभिषेक विज ने प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।अभिषेक विज ने कहा कि सिमी अग्निहोत्री का जाना समाज के लिए कभी ना पूरी होने वाली क्षति है ।उन्होंने कहा कि जहां अग्निहोत्री परिवार ने अपनी ताकत को खोया है, वही समाज ने सदेव सेवा व मदद के लिए तत्पर रहने वाली शख्सियत को खो दिया है। अभिषेक विज ने कहा कि मुझे समाचार पत्र के संचालन के चलते फील्ड में रूबरू रहने का मौका मिलता है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल का चुनाव हो या अन्य गतिविधियां हो जब भी हिमाचल की फीडबैक लेता हूं तो हरोली क्षेत्र से सदैव मुकेश अग्निहोत्री से पहले सिम्मी अग्निहोत्री की सेवा उनके धार्मिक कार्यों और जनता से संपर्क, सामाजिक कार्यक्रम करना ,धार्मिक यात्राएं करना यह सब की जानकारी मिलती रही है।उन्होंने कहा कि आस्था अग्निहोत्री को लेकर बेहतरीन फीड बैक रहा है। उन्होंने कहा कि मैं बेहद प्रभावित रहा हूं इस शख्सियत के साथ ।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रतिभावान सिम्मी अग्निहोत्री रही हैं ,शिक्षक के रूप में उनके कार्य अनेक अवार्ड से अलंकृत हो चुके हैं ।वहीं उन्होंने समाज में जो छाप छोड़ी यह अपने आप में परिवार के लिए हौसला देने वाली है। उन्होंने कहा कि यह दुख परिवार के लिए असहनीय है,यह दुख मुकेश अग्निहोत्री व आस्था अग्निहोत्री सहित समस्त परिवार की आंखों को लगातार नम कर रहा है, करता रहेगा। उन्होंने कहा कि परिवार की ताकत गई है और अब परिवार को नई ऊर्जा के साथ नई मजबूती के साथ प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की यादों व उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा लेकर बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ सदैव सिम्मी अग्निहोत्री रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके सपनों को साकार करें और मेहनत व ऊर्जा के साथ आगे बढ़े तो निश्चित रूप से उनको समाज के दिलों में सदैव प्रेरणा स्वरूप देखा जा सकेगा। मुकेश अग्निहोत्री के साथ उनके दुख को सांझा करते हुए दैनिक सवेरा के संयुक्त संपादक अभिषेक विज ने कहा कि सिमी अग्निहोत्री आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली ही नहीं, बल्कि दो कदम आगे चली और अपनी छाप को मजबूत करके गई ,आज जनता का जनसमूह, श्रद्धा का सैलाब उनके जीवन के महानता को प्रदर्शित कर रहा है ।उन्होंने कहा की बेटी आस्था अग्निहोत्री को बेहतर संस्कार देकर के जिस प्रकार के समाज की सेवा में आगे बढ़ाया, कार्यक्षेत्र में सफल हो इसके लिए प्रेरणा दी, अब उनके सपनों को साकार करने का समय है ।अभिषेक विज ने कहा कि हम सदैव इस परिवार के साथ हैं । संयुक्त संपादक अभिषेक विज दैनिक सवेरा ग्रुप के मुख्य संपादक शीतल विज की तरफ से भी गहरी संवेदनाएं व्यक्ति की। इस अवसर पर उनके साथ दैनिक सवेरा ऊना के ब्यूरो राजीव भनोट, हिमाचल कांग्रेस के महामंत्री अविनाश कपिला, सामाजिक कार्यकर्ता साहिल जेतिक , जिला ऊना भाजपा के महामंत्री राजकुमार पठानिया ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र धर्मानी ,सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर केआर आर्य सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News