Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोगों को एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं : Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना (गजेंद्र) : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नवनिर्मित उपायुक्त कार्यालय भवन एवं लघु सचिवालय का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने से आज विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया है जिस से यहाँ पर लोगों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले सभी विभाग अलग-अलग स्थानों पर अपने कार्य का निष्पादन कर रहे थे जिससे लोगों का अधिकतम समय आने जाने में ही लग जाता था जिसके चलते उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता था। लेकिन मिनी सचिवालय के भवन में सभी विभागों के कार्यालय शिफ्ट होने से लोगों को कार्य करवाने में आसानी रहेंगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लोगों की मांग अनुरूप व्यवस्था में सुधार किया जाएगा ताकि जनता को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हो सके तथा लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डिप्टी सीएम ने बताया की लघु सचिवालय को 5 मंजिला तैयार किया गया है जिसके भूतल में सभी प्रकार के लाइसेंस एवं सुगम केंद्र व आधार केंद्र की सुविधा, प्रथम मंजिल में तहसीलदार कार्यालय, तहसील कोर्ट, वीडीओ कांफ्रेंस कक्ष एवं एनआइसी कार्यालय, द्वितीय मंजिल में उपमंडलाधिकारी एवं जल शक्ति विभाग कार्यालय, तीसरे मंजिल में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय, चौथी मंजिल मे उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त कार्यालय तथा 5वीं मंजिल में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थापित किए गए हैं। तैयार किए गए मिनी सचिवालय भवन के हर मंजिल में मीटिंग हाॅल और प्रतीक्षालय कक्ष बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त भवन में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व कांग्रेस विधायक ऊना सतपाल सिंह रायजादा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसी वरिंदर शर्मा, एसडीएम विश्वमोहन देव चैहान, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिल अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रवीण शर्मा, मंडलाध्यक्ष हरोली सतीश बिट्टू, पूर्व निदेशक केसीसी बैंक योगराज योगा, संतोष दास बाबा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version