Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑल इंडिया Punjab National Bank ऑफिसर्स फेडरेशन की 26 और 27 दिसंबर को होगी हड़ताल

बंगाना : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ ने 26 और 27 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल का उद्देश्य कार्य-जीवन संतुलन, स्टाफ की कमी और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), अनुलाभ पर टैक्स, संगठनों के बीच भेदभाव खत्म करवाना आदि नीतियों से संबंधित शिकायतों का समाधान करना है।

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने पीएनबी प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों पर इन मुद्दों के बारे में बार-बार किए गए संवाद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उप महासचिव प्रदीप कौंडल ने बताया कि कुछ प्रमुख मांगों को लेकर संगठन ने राष्ट्रीय महासचिव कामरेड कृष्णा कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

जिसमें बेहतर कार्य-जीवन संतुलन के लिए पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन, जनशक्ति की कमी को दूर करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती, एनपीएस के अंतर्गत कर्मचारियों को पेंशन फंड मैनेजर चुनने की स्वतंत्रता समेत अन्य मुद्दे शामिल है 26 और 27 दिसम्बर को घोषित दो दिवसीय हड़ताल से देशभर में बैंकिंग परिचालन प्रभावित होने की आशंका है। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने सरकार और पीएनबी प्रबंधन से उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान देने का आग्रह किया है।

Exit mobile version