विज्ञापन

बजट सत्र से पहले Shimla विधानसभा परिसर में हुई सर्वदलीय बैठक, Kuldeep Pathania और Jairam Thakur ने लिया भाग

शिमला (गजेंद्र) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बजट सत्र से ठीक 1 दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं। कांग्रेस की तरफ से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, तो वही विपक्षी दल भाजपा की तरफ से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। दोनों ही दलों के नेताओं ने बजट सत्र को.

शिमला (गजेंद्र) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बजट सत्र से ठीक 1 दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं। कांग्रेस की तरफ से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, तो वही विपक्षी दल भाजपा की तरफ से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। दोनों ही दलों के नेताओं ने बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया हैं।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि अभी तक सदन को 1000 तारांकित एवं और तारांकित प्रश्न मिल चुके हैं। वहीं संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग देने की बात कहीं हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने की बात करते हुए विपक्ष की तरफ से सदन की कार्यवाही को चलाने में पूर्ण सहयोग देने की बात कहीं हैं। उन्होंने कहा कि जहां जरूरी होगा, वहां सरकार को गिरने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा।

Latest News