ऊना (राजीव भनोट): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए गग्रेट व हरोली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर 4 सितंबर को पहुंचेंगे। जिला ऊना भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राजकुमार पठानिया ने बताया कि अनुराग ठाकुर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की कलश यात्रा के लिए गग्रेट क्षेत्र के कुठेडॉ जसवाला में दोपहर 2:30 बजे पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेतृत्व उनका स्वागत करेगा और अनुराग ठाकुर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की कलश यात्रा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 4:00 बजे हरोली विधानसभा क्षेत्र के सलोह गांव में पहुंचेंगे, जहां मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की कलश यात्रा में भाग लेंगे ,यहां हरोली भाजपा का नेतृत्व व संगठन उनका स्वागत करेगा। राजकुमार पठानिया ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर माटी कलश में एकत्रित कर रहे हैं ,जिससे शहीद स्मारक दिल्ली के पास वाटिका बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिसमें देश भर से मिट्टी लाई जा रही है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना जहां बढ़ेगी में ही इस कार्यक्रम से हर व्यक्ति भारत की बढ़ती ताकत के साथ भी जुड़ेगा ।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के गग्रेट व हरोली मंडल कार्यकर्ताओं व जिला के नेतृत्व द्वारा किया जाए ।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार की योजनाओं व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी प्रदान करेंगे।