Atal Tunnel : अटल टनल में बर्फबारी ने पर्यटकों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। हिमाचल में बर्फबारी होने के बाद पर्यटक मनाली लौटने लगे तो सड़क पर जमा हुई बर्फ में वाहन फिसलने लगे। 1,000 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के साऊथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक बर्फ में फंस गए। पुलिस ने वाहनों को निकलने के लिए रैस्क्यू आप्रेशन चलाया। सभी को बारी-बारी मनाली की ओर भेजा गया। सोमवार सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था।
दोपहर बाद अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम को तेज बर्फबारी होने के बाद मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी लेकिन सुबह ही लाहौल गए पर्यटक लौटने लगे तो अटल टनल के साऊथ पोर्टल से धुंधी इलाके में जमी बर्फ में फिसलने लगे। जिससे वाहनों के आपस में टकराने का भय बन गया।
पुलिस ने रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहनों को बारी-बारी निकालना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैंकड़ों वाहन भेज दिए हैं। लेकिन साऊथ पोर्टल से धुंधी तक के दायरे में अधिक वाहन अभी भी फंसे हैं। जिन्हें निकाला जा रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बीच जवान पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकलने में जुटे हैं। अटल टनल से सोलंगनाला तक 1,000 से अधिक वाहन फंसे हैं।