विज्ञापन

पत्रकारों पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं: Mukesh Agnihotri

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंदर शर्मा का उनके निवास स्थान पर जाकर कुशल क्षेम जाना तथा उनके जल्द स्वस्थ होने कि कामना की। शर्मा पर गत सोमवार को मैहतपुर में ट्रक यूनियन के धरना-प्रदर्शन की कवरेज के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने हमला किया था। अग्निहोत्री.

- विज्ञापन -

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंदर शर्मा का उनके निवास स्थान पर जाकर कुशल क्षेम जाना तथा उनके जल्द स्वस्थ होने कि कामना की। शर्मा पर गत सोमवार को मैहतपुर में ट्रक यूनियन के धरना-प्रदर्शन की कवरेज के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने हमला किया था। अग्निहोत्री ने घटना की पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि मीडिया पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्षधर रहे हैं क्योंकि पत्रकारिता को किसी भी बंधन में नहीं बाँधा जा सकता। उन्होंने बताया कि पत्रकारों पर किया गया हमला और बदसलूकी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के कृत्य की हम कड़े शब्दों की निंदा करते हैं।

Latest News