बिलासपुर : सावधान! आप कैमरे की नजर में हैं। बिलासपुर जिले के विभिन्न भागों में अब तीसरी आंख का पहरा होगा। जिला की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिए विभिन्न चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे को कंट्रोल रुम से जोड़ा गया है जहां पर इन जगहों की गतिविधी टीवी और मोबाइल पर देखी जा सकेगी। बिलासपुर पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाकायदा इन कैमरों की मदद से अब तक कई अपराधिक गतिविधियों के अलावा अन्य मसलों को कैद किया गया है। कई मसलों को सुलझाने में यह सीसीटीवी कैमरे कारगर साबित हुए हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से इसके अलावा अन्य साईट्स भी सीवीटीवी कैमरे लगाने के लिए चिहिन्तं की जा रही हैं। ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।
जला बिलासपुर में लगा दिए गए हैं 92 सीसीटीवी कैमर
जानकारी के अनुसार अब तक जिला बिलासपुर में 92 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इनमें बिलासपुर शहर के समीप बामटा, गुरु द्वारा चौक, बस स्टैंड चौक, घुमारवीं, शाहतलाई, बरठीं, सरगल, सुन्हाणी, शाहतलाई सरयाली पुल, सलापड़ चौक, घागस, ब्रहमपुखर, नम्होल, भगेड़, दकड़ी चौक, घुमारवीं, लदरौर, जामली, नौणी चौक, पंजपीरी, तनबौल, स्वारघाट के अलावा बॉर्डर एरिया पर कैंचीमोड़, एसपीएस चौक ग्वालथाई, बैहल, घोड़ा का खास, जंडौरी और टोबा सहित अन्य कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन की ओर से पंजाब राज्य के साथ सटे बॉर्डर एरिया के अलावा जिला के अन्य स्थानों पर यह कैमरे लगाए गए हैं। योजना है कि बिलासपुर जिले में आनेजाने वाले हर शख्स से लेकर बाजार व प्रमुख चौराहों से लेकर मार्गों से गुजरने वाले हर किसी पर पुलिस की तीसरी आंख नजर रखेगी। पूरा जिला कैमरे की जद में होगा। यानी अब जिले में होने वाली हर गतिविधि व हर शख्स पर सीधे पुलिस की निगाह रहेगी। इसकी मॉनिटरिंग भी पुलिस कंट्रोल रूम से होगी।
आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश
जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा। विशेषतौर पर अपराध में कमी आएगी, मनचलों पर लगाम कसेगा, घटनाओं का खुलासे में सुविधा होगी। डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई अपराधियों को पकडऩे में सफलता मिल रही है तथा इस दौरान हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आने वाले समय में और स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है।