Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

परिवहन विभाग के आदेशानुसार रामपुर बुशहर में ऑटो चालक अब वर्दी में आएंगे नजर

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में सोमवार से वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब यदि किसी ऑटो रिक्शा चालक को विना वर्दी के ऑटो रिक्शा चलाने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रधान बुशैहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन देवी राम गौतम ने बताया कि वर्दी पहनने का शुभारंभ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामपुर की उपस्थिति में कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया अभी वर्दी लगभग 90 के करीब आटो चालकों को वितरित कर दी गई है और अन्य जो रह गए हैं उन्हें भी जल्द ही वितरित की जाएगी।

बुशहर आटो यूनियन में 176 आटो पंजीकृत है और सभी आटो चालकों को आने वाले समय में वर्दियां पहनना अनिवार्य हो जाएगा। वहीं इसको लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि अनुशासन बनाए रखने के लिए परिवहन विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिसको लेकर बुशहर ऑटो यूनियन को जनवरी माह में वर्दियां तैयार करने को कहा गया था। उसी के उपरांत अब इन्होंने यह वर्दिया तैयार कर दी है और अब सभी ऑटो चालक नीली बर्दी में नजर आएंगे। वहीं बता दें कि इससे ऑटो चालक का भी साफ तरह से पता चल पाएगा। हर कोई ऑटो नहीं चलाता हुआ नजर नहीं आएगा। सही मायने में जो ऑटो चालक होगा वही अपना ऑटो वर्दी में चलाता हुआ नजर आएगा! सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बेहतरीन कदम माना जा रहा है।

Exit mobile version