शिमला : एचपीयू प्रशासन ने नियमित कॉलेज के लिए बीएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर तथा आईसीडीईओएल के जनवरी बैच के छात्रों के लिए बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा शेडयूल जारी कर दिया है। परीक्षाए 21 फरवरी से शुरू होगी जो 6 मार्च तक चलेगी। विवि प्रशासन द्वारा सुबह और दोपहर सत्र में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह के सत्र में सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षाएं होगी और 21 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी। वहीं और दोपहर सत्र में 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी और 21 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी। विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा शेडयूल अपनी वेबसाइड पर जारी कर दी गई है।