धर्मशाला में संपन्न हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, हमीरपुर के सुशील ठाकुर और सुरेश रणौत रहे प्रदेश भर में रहे प्रथम

19 से 21 फरबरी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पैटर्न बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला के धर्मशाला में हुआ जिसमें लगभग 9 जिलों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया

सुजानपुर: 19 से 21 फरबरी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पैटर्न बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला के धर्मशाला में हुआ जिसमें लगभग 9 जिलों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हमीरपुर जिला के 40 प्लस युगल कैटेगरी में सुशील ठाकुर और सुरेश रानौत ने राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया । फाइनल मुकाबले में हमीरपुर के सुशील ठाकुर और सुरेश रानौत की टीम ने कुल्लू टीम के दीपक और प्रकाश को 2-1 से हराया 45 प्लस युगल कैटेगरी में हमीरपुर के ही गौतम राणा और शिमला के ईश्वर कटारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया फाइनल मुकाबले में हमीरपुर की गौतम राणा और ईश्वर कटारिया की टीम ने मंडी के लोकेश कॉल और अतुल शर्मा की टीम को 2-1 से हराया। हमीरपुर की यह दोनों टीमें में 17 मार्च से हरियाणा राज्य के ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News