Ballah Woman Murder Case : (जसवंत कठियाल)- सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बल्लाह खतीन के जंगल में रझूं पंचायत के नलोट गांव की महिला कुसुम (50) पत्नी कल्यान चन्द की गला रेत कर हत्या की जांच की रफ्तार अब तेज हुई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक स्थानीय पुलिस ने 70 से अधिक लोगों की डीएनए जांच करवा चुकी है। यहीं नहीं पुलिस हर पहलू से इस जांच को आगे बढ़ा रही है, जबकि अभी और भी कई लोग शक के घेरे में हैं, जिनका डीएनए टेस्ट करवाया जाना सम्भव है।
गौरतलब है कि 18 अप्रैल 2024 वीरवार देर रात महिला की लाश बल्लाह खतीन के जंगल में सड़क से कुछ दूरी पर मिली थी। परिजनों के मुताबिक महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी, जिसके सबूत घटनास्थल पर मिले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। महिला के गले में काटने के निशान बताए थे। घटनास्थल का फोरेंसिक टीम ने भी दौरा कर सभी साक्ष्य जुटाए थे, लेकिन 6 माह से अधिक का समय बीतने पर भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जबकि कई बार परिजन व स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
वहीं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष व्यक्त कर चुके हैं। जिस पर स्थानीय पुलिस ने अब ऊपरी दबाव के चलते जहां जांच को आगे बढ़ाया है, वहीं इस कड़ी में स्थानीय गांव व आसपास के साथ लगते गांवों के 70 से अधिक लोगों की डीएनए जांच करवाई जा चुकी है। वहीं परिजनों से भी पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि पुलिस अब जल्द हत्यारों तक पहुंचने की बात कर रही है। लेकिन आए दिन ग्रामीणों को डीएनए के लिए तलब करने पर अब जनता में रोष भी पनपता जा रहा है।
एसएचओ भवारना केहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतका के लड़के व पिता से भी पूछताछ की है। वहीं आगे की छानबीन जारी है।आसपास के गांवों से शक के घेरे में आए करींब 70 लोगों का डीएनए करवाया जा चुका है। आगे भी छानबीन जारी है, शक के घेरे में आ रहे युवाओं का डीएनए करवाया जाएगा। पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने कुछ लोगों से इस बारे पूछताछ भी की है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी है। शक के घेरे में आए लोगों का डीएनए टेस्ट भी करवाया जा रहा है।
इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से देखा जा रहा था कि कुछ बाहरी युवा व आसपास के युवा शराब और नशे में यहां सड़क किनारे सुनसान जगह पर मौज मस्ती करने बैठे रहते हैं। जो कई बार राहगीरों के लिए भी मुसीबत बनते रहे हैं। अब फिर यहां पर यही माहौल है। जगह-जगह दुकानों खोखों में शराब की विक्री आम है। किसी को पुलिस का कोई डर नहीं है। दिनेश परिहार उर्फ टोनी पूर्व प्रधान व पूर्व समिति सदस्य ने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह बिना किसी सबूत के हर किसी का डीएनए करवाना तर्कसंगत नहीं है। भले ही सब लोग पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं।